How to Image Trace in Corel Draw


नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का SP9 Tutorials में स्वागत है ।

आज हम सीखेंगे CorelDraw में Image Trace कैसे करते है।
दोस्तों इसका फायदा ऐसे है की, आप जब कोरलड्रॉ में कोई जॉब बनाते है, तो उस वक्त आप जो भी इमेज डाउनलोड करते हो। उसकी resolution कम होता है। इस वजह से आपका जॉब प्रिंटिंग करते हो तो वह resolution कम होने के कारन प्रिंटिंग ख़राब दीखता है।

इसके लिए कोरलड्रॉ में एक अच्छा option दिया है, वह Trace Bitmap करके है।
वैसे तो यह आसान है। थोड़ा प्रैक्टिस करेंगे तो आपको अच्छी तरह से आ सकता है।
तो आईये शुरू करते है।

पहले हम इमेज डाउनलोड करके लेंगे और इमेज को कोरलड्रॉ में इम्पोर्ट करेंगे। उसके बाद उस इमेज को Trace करने के लिए हमें हम Bitmap Menu में जाकर Trace Bitmap ऑप्शन में जायेंगे। तो आपको ऐसा डायलॉग बॉक्स ओपन होगा। उसमे आप सेटिंग करके जैसे की :-

How to Trace Image in Corel Draw, Bitmap Menu -Trace Bitmap Option
Bitmap Menu -Trace Bitmap Option


How to Trace Image in Corel Draw, Bitmap Menu -Trace Bitmap Option
Trace Bitmap Dialog Box

Type of Image : -
(1) Line Art
(2) Logo
(3) Detailed Logo
(4) Clip art
(5) Low Quality Image
(6) Low Quality Image

उसके बाद Smothing, Details, Color Mode कोनसा चाहिए,
यहाँ सब होने के बाद ओके कर दे। 

ओके करने के बाद आपकी इमेज ट्रेस हो गई है। अभी आप उसमे आपको जो कलर चाहिए, जैसी साइज चाहिए कर सकते है।  resolution  भी ख़राब नहीं होगा। और प्रिंटिंग का जॉब भी अच्छा प्रिंटिंग होगा।

दोस्तों ये ब्लॉग आपको कैसा लगा वो कमेंट में जरूर बताईये।
धन्यवाद् !

How to Trace Image in Corel Draw, Bitmap Menu -Trace Bitmap Option
After Trace Image



===========================================
आपको यह पोस्ट कैसी लगी आप जरू comment करके बताईये। 
धन्यवाद् !
===========================================