How to set alignment in CorelDraw
CorelDraw में अलाइनमेंट कैसे सेट करें


नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का SP9 Tutorials में स्वागत है।

आज से हम सीखेंगे कोरल ड्रॉ के लेसन Tutorials उसके साथ ही शॉर्टकट keys जो की beginners के लिए काफी मदतगार होंगी।

दोस्तों ऐसे नए नए Tutorials के लिए आप जरूर Blog को सब्सक्राइब करे और नोटिफिकेशन बेल दबाये।

पहले टुटोरिअल में हम अलाइनमेंट करना सीखेंगे।
अलाइनमेंट ऑप्शन आपको ऑब्जेक्ट मेनू में मिलेगा।


• अलाइनमेंट  में हम सीखेंगे
1) अलाइन लेफ्ट  (Align Left)       = L
2) अलाइन राइट (Align Right)     = R
3) अलाइन टॉप (Align Top)          = T
4) अलाइन बॉटम (Align Bottom) = B
5) Align Centres Horizontally     = C
6) Align Centres Vertically          = E
7) Align Centres to Page              = P

इसके सभी शॉर्टकट बाजु में दिए हुए है।

इसका वीडियो टुटोरिअल भी नीचे दिया हुआ है।


इस तरह से आप शेप, टेक्स्ट, इमेजेस आदि को एकदम आसान तरीके से अलाइन कर सकते हो। 

1) तो आइये पहले लेफ्ट अलाइन करना सीखेंगे। इसके लिए हमने  कुछ शेप लेंगे जैसे की square और circle. लेफ्ट अलाइन करने के लिए हमने सभी शेप को सिलेक्ट करेंगे और लेफ्ट अलाइन के लिए शॉर्टकट L प्रेस करेंगे।

2) हम राइट अलाइन कैसे करते है वह देखेंगे। इसके लिए भी हमने शेप लिए और उन सभी शेप को सिलेक्ट करके राइट अलाइन के लिए शॉर्टकट R प्रेस करेंगे।

3) हम टॉप अलाइन कैसे करते है वह देखेंगे। इसके लिए भी हमने शेप लिए और उन सभी शेप को सिलेक्ट करके टॉप अलाइन के लिए शॉर्टकट T प्रेस करेंगे।

4) हम बॉटम अलाइन कैसे करते है वह देखेंगे। इसके लिए भी हमने शेप लेकर और उनको सिलेक्ट करके बॉटम अलाइन के लिए शॉर्टकट B प्रेस करेंगे।

5) उसके बाद पांचवा हम सेंटर होरीजॉन्टली अलाइन कैसे करते है वह देखेंगे। इसके लिए भी हमने शेप लेकर उन सभी को सिलेक्ट करके शॉर्टकट C प्रेस करेंगे।

6) उसके बाद छठा हम सेंटर वर्टिकली अलाइन कैसे करते है वह देखेंगे। इसके लिए भी हमने शेप लेकर उन सभी को सिलेक्ट करके शॉर्टकट E प्रेस किया। 

7) दोस्तों अभी हम सातवा अलाइनमेन्ट देखेंगे की कोई भी ऑब्जेक्ट को पेज के बराबर सेंटर में कैसे सेट करे। इसके लिए हमने उदाहरण के लिए एक square लिया और उसको सिलेक्ट करके हमने शॉर्टकट keys P प्रेस किया उसके बाद वह ऑब्जेक्ट autometically पेज के सेंटर में अलाइन होगा। 

वैसे ही दोस्तों किसी भी ऑब्जेक्ट को किसीभी ऑब्जेक्ट के अंदर सेंटर अलाइन करने के लिए पहले उस ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करे जिसको दूसरे ऑब्जेक्ट के अंदर सेंटर करना हो। उसके बाद main ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके शोर्टकट C और E प्रेस करे। 

तो दोस्तों आपको ये आजका Blog कैसे लगा वह हमें कमेंट करके जरूर बताना।
और दोस्तों Blog को जरूर सब्सक्राइब करे और नोटिफिकेशन बेल दबाये। 

धन्यवाद!

----------------------------------------------------------------------------------
🔴 Best Gaming Monitor :
-------------------------------------------------------------------
🔴 Best M.2 NVMe SSD