How to Make Banner Size in Corel Draw
हेलो दोस्तों आप सभी का SP9 Tutorials में स्वागत है।
दोस्तों हम बैनर बनाते है CorelDraw में या फिर Photoshop में लेकिन बैनर तो फ़ीट में होता है। और हम बैनर Feet में बनाये तो कंप्यूटर Slow हो जायेगा, तो इसीलिए बैनर बनाते समय Inches में लेते है।
जैसे की 6 Feet X 3 Feet का बैनर है तो इनचेस उसकी साइज 6 Inch X 3 Inch ऐसे लेंगे। बैनर बनाने के बाद हम बैनर फाइल प्रिंटिंग के लिए Export करेंगे।
पहले बैनर को Select करेंगे और Export में जाकर JPG Format में select करे color mode में CMYK या फिर RGB select करे और उसके निचे quality 100 % दे।
और उसके निचे आने के बाद Transformation option में Maintain aspect ratio और Maintain size पर से क्लिक निकाले, 1 Feet - 12 inch का होता है, उसी हिसाब से 6 Feet मतलब 72 Inches width में और 3 Feet मतलब 36 Inches Height देने के बाद OK कर दे। हो गया आपका बैनर Feet की साइज में।
Export window |
Banner Export Setting |
0 Comments
Post a Comment
if you have any doubts, please let me know...
and Please do not enter any spam link in the comment box.